इंदौर:
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के 28वें इंदौर अधिवेशन में सर्वसम्मति से चुनाव मौलाना खालिद सैफुल्लाह को बोर्ड का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की 28वीं बैठक जामिया इस्लामिया महू बंजारी, इंदौर, मध्य प्रदेश में चल रही है। बैठक से मिली जानकारी के अनुसार आज पहले सत्र की अध्यक्षता बोर्ड के सचिव मौलाना अतीक बस्तवी ने की जिसमें ओडिसा में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों के लिए शोक संवेदना प्रकट की गयी.

बैठक के दुसरे सत्र में मौलाना खालिद सैफ रहमानी ने एक रिपोर्ट पेश की। जिसके बाद मौलाना राबे हसनी नदवी (ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष) की दुखद मौत के कारण बोर्ड के नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया.

इंदौर से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड की अध्यक्षता के लिए मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी का नाम मौलाना मुहम्मद सुफियान कासमी साहब (मोहतमिम दारुल उलूम स्तासिक देवबंद) द्वारा प्रस्तावित किया गया है, जिसका समर्थन मौलाना शाहिद हसनी और मौलाना सैयद महमूद, मदनी ने किया। उसके बाद कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी को बोर्ड के पांचवें अध्यक्ष के रूप में चुन लिया।

बैठक में मौलाना फजल रहीम मुज्जदी, मौलाना सुफियान कासमी, अमीरे शरीयत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी, निजामुद्दीन फखरुद्दीन पूना, डॉ. जहीर काजी, डॉ. जी इस्लाम नदवी, मौलाना शाहिद हसनी, मौलाना सज्जाद नौमानी, मौलाना महमूद मदनी, मौलाना महमूद अहमद खान दरियाबादी, उमरीन महफूज रहमानी, मौलाना नईम रहमानी समेत अन्य कार्यवाहक सदस्य व अधिवक्ता मौजूद रहे.