मैथ्यू हेडेन ने शोएब अख्तर को बी ग्रेड मूवी का एक्टर बताया
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर मैदान पर अपने आक्रामक रवैये और संन्यास के बाद से अपने बेबाक बयानों के लिये जाने जाते हैं, जिनकी वजह से अक्सर विवाद होता रहता है। शोएब अख्तर की आक्रामकता के चलते उनके करियर के दौरान कई बार मैदान पर खिलाड़ियों के बीच तीखी झड़प देखने को मिलती थी फिर वो चाहे भारतीय टीम के खिलाफ हो या फिर ऑस्ट्रेलिया। ऐसे ही एक वाक्ये को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान याद किया और उन्हें बी ग्रेड मूवी का एक्टर बताया।
मैथ्यू हेडेन ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2002 में शारजाह में खेले गये टेस्ट मैच को याद करते हुए कहा कि मेरी नजर में शोएब अख्तर बी ग्रेड मूवी के एक्टर हैं।
मैथ्यू हेडेन ने शारजाह में खेले गये टेस्ट मैच में शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी और बाद में मैन ऑफ द मैच भी चुने गये। इस मैच को याद करते हुए हेडेन ने द ग्रेड क्रिकेटर पोडकास्ट में बताया कि कैसे उन्होंने अख्तर की स्लेजिंग की कोशिश को स्लेजिंग से ही काटा जिसके चलते वह खुद अपनी एकाग्रता गंवा बैठे।
उन्होंने कहा,’उदाहरण के तौर पर अख्तर, मैं उन्हें बी ग्रेड एक्टर कहूंगा। हम शारजाह में खेल रहे थे और तापमान 48 डिग्री होगा। हम जब मैदान पर उतरे तो अख्तर ने कहा कि आज मैं तुम्हें मार डालूंगा, उन्होंने यह काफी रंगीन भाषा में कहा।’