काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़, पांच लोगों की मौत!
ज़बरदस्ती प्लेन में घुसने की कोशिश कर रही थी भीड़, अमरीकी सेना ने हवा में चलाई गोली
टीम इंस्टेंटखबर
काबुल एयरपोर्ट पोर्ट पर पांच लोगों के मारे जाने की खबर है, न्यूज़ एजेंसी रायटर के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट पर एक भीड़ ज़बरदस्ती प्लेन में घुसने की कोशिश कर रही थी, एजेंसी ने यह खबर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पर जारी की है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सैकड़ों लोगों की भीड़ काबुल छोड़ने की जल्दी में ज़बरदस्ती प्लेन में सवार होने की कोशिश कर रहे थे, एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार उसने पांच लोगों के शवों को एयरपोर्ट से बहार ले जाते हुए देखा। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि इन लोगों की मौत गोली लगने से हुई या भीड़ की भगदड़ में कुचलने की वजह से हुई.
वहीँ एक अमरीकी अधिकारी ने पुष्टि की है कि काबुल एयरपोर्ट पर तैनात अमरीकी सेना ने भीड़ को तीतर बितर करने के लिए हवा में गोली चलाई थी.
कहा जा रहा है कि बीते 20 सालों में अमरीकी सेना की मदद करने वालों की काफी बड़ी संख्या है और अब यह लोग अपनी जान को खतरे में महसूस कर रहे हैं इसलिए तालिबान के इस एलान के बाद के बाद कि जो कोई भी काबुल छोड़ना चाहता है वह छोड़ सकता है, यह लोग काबुल छोड़ने को बेताब हैं और इसी वजह से एयरपोर्ट पर भारी भीड़ है.