जजों के फैसले से मैरीकॉम निराश, कहा- मुझे विश्वास नहीं हो रहा
अदनान
टोक्यो: छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम को 51 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंग्रीट लोरेना विक्टोरिया वालेंसिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। हार से निराश मैरीकॉम ने बाउट के बाद कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वहां क्या हुआ। मुझे लगा पहले राउंड में हम दोनों ने अपनी रणनीति समझी और अगले दो राउंड में मैं जीती।’
भारतीय मुक्केबाज पहले राउंड में 4-1 से पिछड़ रही थीं और पांच में से चार जजों ने 10-9 का स्कोर वालेंसिया के पक्ष में दिया था। इसके बाद मैरीकॉम ने जबर्दस्त वापसी की और पांच में से तीन जजों ने उनके पक्ष में फैसला दिया। मगर कुल स्कोर वालेंसिया के पक्ष में रहा।
हार के बाद मैरीकॉम ने कहा ‘ मुझे अपने ऊपर अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है और मुझे नहीं पता कि क्या कहूं। हर कोई मैच देख रहा था। उन्हें पता है कि कौन जीता। मैं फैसले से निराश हूं।’
एमसी मैरीकॉम ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की बॉक्सिंग टास्क फोर्स पर खराब जजमेंट के आरोप लगाए हैं। टोक्यो में टास्क फोर्स बॉक्सिंग स्पर्धा का आयोजन कर रही है क्योंकि आईओसी ने कुशासन और आर्थिक खामियों के कारण अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) को निलंबित कर दिया था।
38 साल की मैरीकॉम ने कहा, ‘मुझे नहीं पता और यह फैसला समझ नहीं आया। टास्क फोर्स के साथ गलत क्या है? आईओसी के साथ गलत क्या है? मैं टास्क फोर्स की सदस्य रही हूं। मैंने उन्हें साफ प्रतियोगिता कराने के लिए सलाह दी और उनका समर्थन किया। मगर उन्होंने मेरे साथ क्या किया।’