ईरान-पाकिस्तान की सीमाओं पर बाज़ार बनेंगे: इमरान खान का एलान
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधान मंत्री इमरान ख़ान ने ईरान के साथ सीमावर्ती बाज़ार क़ायम करने की प्रक्रिया तेज़ करने और इस संबंध में व्यापक नीति बनाने पर बल दिया।
इमरान ख़ान ने ईरान के साथ सीमावर्ती व्यापार के संचालन के लिए पाकिस्तान की ओर से की गयी कार्यवाहियों और दोनों देशों के बीच सीमावर्ती बाज़ार बनाए जाने सहित मूल भूत संरचना के विस्तार की समीक्षा के लिए इस्लामाबाद में प्रधान मंत्री कार्यालय में हुयी बैठक में कहा कि बलोचिस्तान प्रांत के रहने वालों ख़ास तौर पर सीमावर्ती लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सीमावर्ती बाज़ार की स्थापना बहुत अहम है।
ग़ौरतलब है कि यह बैठक, ईरान-पाकिस्तान के बीच दूसरी सीमावर्ती क्रॉसिंग खुलने के एक महीने से भी कम वक़्त में आयोजित हुयी।
ईरान के रीमदान और पाकिस्तान के गबद इलाक़े के बीच सीमावर्ती क्रॉसिंग का 19 दिसंबर को उद्घाटन हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्तानी प्रधान मंत्री ने दिसंबर के मध्य में सीमाओं के बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा पर निगरानी के लिए नए मंत्रालय के गठन का आदेश जारी किया ताकि इस तरह सूचनाओं और डेटा के आदान-प्रदान में तेज़ी आ सके।
सीमाओं पर निगरानी के नए मंत्रालय का लक्ष्य सुरक्षित सीमाओं पर आज़ाद व्यापार को सुचारू बनाना है।