मुश्किल में मरियम, फिर खुला मनी लॉन्ड्रिंग का केस
लाहौर: पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के खिलाफ धनशोधन का मामला बुधवार को फिर से खोल दिया और उन्हें 26 मार्च को पेश होने के लिये सम्मन जारी किया है।
चीनी मिलों का मामला
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने 47 वर्षीय मरियम पर चौधरी चीनी मिलों में मुख्य शेयरधारक के तौर पर भारी मात्रा में धनराशि का निवेश करके धनशोधन करने का आरोप लगाया है।
विदेशियों की मदद से धनशोधन
ब्यूरो ने कहा कि 1992-93 में जब मरियम के पिता प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने कुछ विदेशियों की मदद से धनशोधन किया था। एनएबी ने इस मामले में मरियम को 26 मार्च को लाहौर में ब्यूरो के कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया है।