दिल्ली:
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने डीआरजी जवानों पर बड़ा हमला किया है. इसमें चालक समेत 11 जवान शहीद हो गए। मामला दंतेवाड़ा का है। जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर के पास डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर आईईडी हमला हुआ. आईईडी को नक्सलियों ने प्लांट किया था। सीएम भूपेश बघेल ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.

बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा के अरनपुर इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट की खबर मिली थी. इसी सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए अरनपुर पहुंची थी. सर्च ऑपरेशन के बाद सभी लौट रहे थे, तभी रास्ते में आईईडी में विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि डीआरजी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। धमाके के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

हमले में हेड कांस्टेबल जोगा सादी, मुन्ना राम कडती, संतोष तमो और नव आरक्षक दुल्गो मंडावी, लखमु मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मंडावी और गुप्तचर सिपाही राजू राम करतम, जयराम पोडियम, जगदीश कवासी और निजी चालक धनीराम यादव की मौत हो गई है.