जनविकास महासभा के प्रयासों से कई कामगार ट्रेन से छत्तीसगढ़ रवाना
लखनऊ। लगभग 50 दिनों से जानकीपुरम विस्तार में फंसे हुए छत्तीसगढ़ के कई मजदूर परिवारों को आखिरकार आज जनविकास महासभा के प्रयासों एवं राज्य सरकार और एसडीएम बीकेटी के सहयोग से गोल चौराहा, जानकीपुरम विस्तार से उनके घरों के रवाना कर दिया गया। इस मौके पर जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी एवं संगठन मंत्री दिव्या शुक्ला ने पुष्प भेंट कर विदायी दी। उल्लेखनीय है कि देश में लाकडाउन शुरू होने के साथ ही जनविकास महासभा उ०प्र० द्वारा इन परिवारों पर नजर रखी जा रही थी और उन्हें उनके खाने पीने की व्यवस्था के साथ-साथ इस बात के लिये भी जागरूक किया गया था कि वे अपने राज्यों और जिलों के लिये पैदल अथवा सायकिल से ना जाये और उन्हें भरोसा दिलाया गया कि उन्हें सरकारी व्यवस्था के अंतर्गत भिजवाया जाएगा जिसके तहत जनविकास महासभा पिछले लगभग सात दिनों से छत्तीसगढ़ प्रशासन एवं यहां के स्थानीय बीकेटी तहसील के एसडीएम से सम्पर्क बनाये हुये थी। जानकारी के मुताबिक इन कामगारों को सरकार द्वारा उपलब्ध बस द्वारा शहीदपथ स्थित एक हास्पिटल में स्क्रीनिंग एवं अन्य जांच के लिये ले जाया गया, जहां से देर शाम रेलवे स्टेशन भेजा गया, और वहां से रात्रि नौ बजे के आसपास ट्रेन से उन्हें उनके गंतव्य स्थान के लिये रवाना कर दिया गया।