रहाणे को आउट करते ही जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हुए कई कीर्तिमान
अदनान
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन अब कोई भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनता है. लीड्स टेस्ट मैच के दौरान जेम्स एंडरसन ने दूसरी पारी के दौरान जैसे ही रहाणे को आउट किया, वैसे ही इंग्लैंड में खेलते हुए 400 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए. अब एंडरसन इंग्लैंड में 400 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा अपनी धरती पर सबसे पहले 300 और 400 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज भी बने हैं.
एंडरसन अब दुनिया के ऐसे दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने घर में सबसे ज्यादा विकेट टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए हैं. श्रीलंका के मुरलीधरन ने अपनी देश की धरती पर टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए कुल 493 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा अनिल कुंबले ने भारत में खेलते हुए टेस्ट में 350 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने 341 विकेट अपने देश में लिए हैं.
एंडरसन इंग्लैंड के ऐसे दो गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में घर पर 300 से अधिक विकेट लिए हैं, इंग्लैंड में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में फ्रेड ट्रूमैन 229 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. 39 साल के एंडरसन ने इस सीरीज में कमाल का पऱफॉर्मेंस करने में सफल रहें हैं, अबतक 13 विकेट अपने नाम करने में सफल हो गए हैं. इस साल उन्होंने 19.79 की औसत से 30 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार 5 विकेट लिए हैं.