दिल्ली:
आम लोगों की सरकार से नाराजगी के बाद अब हरियाणा में कुछ बीजेपी नेता भी नाराज हो गए हैं. कई नेताओं ने तो इस्तीफा भी दे दिया है. दरअसल, हरियाणा के कैथल में एक कार्यक्रम के दौरान राजपूत समुदाय के लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लगभग 90 राजपूतों को हिरासत में ले लिया गया। जिसके बाद राजपूत समुदाय के नेता पार्टी से नाराज हैं और अपना इस्तीफा हरियाणा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ को दे रहे हैं.

दरअसल, हरियाणा के कैथल में मिहिर भोज की मूर्ति के अनावरण को लेकर शुरू हुआ गुर्जर और राजपूत समुदाय के बीच टकराव बीजेपी के लिए टेंशन बढ़ा रहा है. कैथल में बीजेपी के सभी राजपूत नेताओं ने पार्टी को अपना इस्तीफा भेज दिया है और कहा है कि जब तक उन्हें यह स्पष्टीकरण नहीं मिल जाता कि उनके लोगों पर लाठीचार्ज क्यों किया गया, तब तक उनका बीजेपी से कोई संबंध नहीं है.

इस विवाद पर बीजेपी किसान मोर्चा के नेता संजीव राणा ने कहा, “हमारे लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखी, हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, लेकिन जानबूझकर प्रशासन ने गुमराह करने और आंदोलन को भटकाने के लिए लाठीचार्ज करवाया. हमारे कई युवाओं को चोटें आई हैं. हमारे समाज ने क्या अपराध किया है.”

हरियाणा के कैथल में राजा मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण होना था. इस मूर्ति पर मिहिर भोज के नाम के आगे गुर्जर लिखा हुआ है। राजपूत समाज के लोगों की मांग थी कि मिहिर भोज का नाम गुर्जर नहीं, बल्कि हिंदू सम्राट लिखा जाए.

राजपूत समाज की इस मांग पर गुर्जर और राजपूत अड़े हुए हैं. इस मांग को लेकर प्रदर्शन करने पर प्रशासन ने राजपूत समाज के लोगों पर लाठीचार्ज किया था. जिसमें कई लोग घायल भी हुए थे. इस घटना के बाद राजपूत समाज के लोग सरकार, पार्टी और प्रशासन से नाराज हैं.