मानशिंदे की छुट्टी, आर्यन को अब ज़मानत दिलाएंगे अमित देसाई
टीम इंस्टेंटखबर
क्रूज़ पर ड्रग्स पार्टी में NCB के चुंगल में फंसे शाहरुख खान के सुपुत्र आर्यन खान इन दिनों न्यायिक हिरासत में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं. आर्यन की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई थी. ज़मानत मिलने की कई वजहें होने के बावजूद आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे उन्हें बेल नहीं दिला पाए इसलिए शाहरुख खान ने अब यह ज़िम्मेदारी सतीश मानशिंदे से लेकर अमित देसाई को दी है.
शुक्रवार को हुई सुनवाई में बेल न मिलने के बाद जमानत के लिए अगली सुनवाई मुंबई के सेशन कोर्ट में बुधवार को होनी है. आर्यन के नए वकील अमित देसाई एक क्रिमिनल लॉयर हैं. उन्होंने ही सलमान खान को हिट एंड रन केस में साल 2002 में रिहाई दिलवाई थी. सोमवार को आर्यन की बेल की एप्लीकेशन स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में दी गई है जहां बताया गया कि अमित देसाई आर्यन खान की ड्रग्स केस में डिफेंस करेंगे.
अमित देसाई ने कहा कि आर्यन के पास से कई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है. मामले में जल्दी सुनवाई की आवश्यकता है क्योंकि यह उनके मुवक्किल की व्यक्तिगत स्वतंत्रता से संबंधित है. 8 अक्टूबर को एनसीबीने इस आधार पर विरोध किया था कि अतिरिक्त मुख्य मजिस्ट्रेट द्वारा जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं की जा सकती है, केवल स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ही जमानत याचिकाओं पर सुनवाई कर सकती है.
आपको बता दें एनसीबी ने आर्यन खान को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज से छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया था. आर्यन से कई घंटों तक पूछताछ की गई थी. महत्वपूर्ण बात यह है कि NCB ने इस बात को स्वीकारा है कि आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुई.