मनीषा कोइराला ने नेपाल के नए नक़्शे का किया समर्थन
काठमांडू: नेपाल ने जल्द ही अपना नया मैप जारी करने का फैसला लिया है। 18 मईको प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक के दौरान नेपाल के नए मैप को मंजूरी मिल गई है। इसके मुताबिक, लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी नेपाल में हैं। जबकि ये भारत के कब्जे वाले इलाके हैं। ये इलाके भारत-नेपाल की सीमा पर विवादित क्षेत्र है।
भारत-नेपाल के इस विवाद के बीच एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का रिएक्शन सामने आया है। बता दें कि मनीषा नेपाल से ताल्लुक रखती हैं। मनीषा ने भी इस प्रकरण पर अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए रखी है।
मनीषा ने कालापानी और लिपुलेख को अपने नक्शे के हिस्से के रूप में दिखाने के लिए नेपाली सरकार के कदम का समर्थन किया है। मनीषा ने नेपाल के विदेश मंत्री के ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें नेपाल के ऑफिशियल नक्शे में कालापानी और लिपुलेख जैसे दो विवादित क्षेत्रों को शामिल करने की जानकारी दी गई थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, हमारे छोटे से देश का गौरव रखने के लिए शुक्रिया। मैं सभी तीन महान देशों के बीच शांतिपूर्ण और सम्मानजनक बातचीत की उम्मीद करती हूं।