दिल्ली:
हिंसा प्रभावित मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोइरांग पहुंच गए हैं और वे वहां राहत शिविरों में प्रभावित लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंफाल से मोइरांग के लिए रवाना हुए थे। थोड़ी देर पहले वो मोइरांग पहुंचे।

कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर राहत शिविर की कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो लोगों का दुःख बांटते हुए दिख रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने लिखा “कल वे हिंसा के पीड़ितों और सिविल सोसाइटी के लोगों से मिले। उनका दुख बांटा, उनके आंसू पोछे, उन्हें हिम्मत दी… ये भरोसा दिलाया कि सब ठीक हो जाएगा। मणिपुर में नफरत के खिलाफ मोहब्बत की ये यात्रा आज भी जारी है…

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र के मुताबिक, वह राहत शिविरों का दौरा करेंगे और वहां प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। वे दौरे के बाद इंफाल लौटेंगे और समान विचारधारा वाले 10 पार्टी नेताओं, यूनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी) के नेताओं और नागरिक समाज संगठन के सदस्यों से मिलेंगे।

इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी का मोइरांग दौरा रद्द हो गया था। कीशम मेघचंद्र ने कहा था कि प्रशासन ने उन्हें न तो सड़क से और न ही हवाई रास्ते से मोइरांग आने की इजाज़त दी। वह सिर्फ चुराचांदपुर में ही हिंसा प्रभावित लोगों से मिल पाए। वह इम्फाल लौट रहे हैं और रात में वहीं आराम करेंगे।