मैनचेस्टर टेस्ट: मुश्किल में इंग्लैंड, मसूद के शतक के बाद पाक गेंदबाज़ों को उम्दा प्रदर्शन
नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए दूसरे दिन ही मैच पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। मैनचेस्टर के मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पाकिस्तान के लिये सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 156 रन बनाये, वहीं बाबर आजम ने 69 रनों की पारी खेली।
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तान शादाब खान (45) और आबिद अली (16) ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंचे, बाकि के 6 खिलाड़ी 10 रन भी नहीं बना सके। पाकिस्तान की टीम पहली पारी 326 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
वहीं रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम का टॉप आर्डर पाकिस्तानी गेंदबाजी को संभाल नहीं सका और महज 12 रन के अंदर 3 विकेट खो दिये। इंग्लैंड के लिये सलामी बल्लेबाजी करने आये रोरी बर्न्स (4), डॉमनिक सिब्ले (8) और बेन स्टोक्स (0) पर आउट हो गये। इसके बाद कप्तान जो रूट (14) और ओली पोप ने चौथे विकेट के लिये 50 रनों की साझेदारी की लेकिन यासिर शाह ने जो रूट को रिजवान के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन लौटा दिया।
इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने अपना चौथा विकेट खो दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट खोकर 92 रन बना लिये हैं। इंग्लैंड के लिये ओली पोप (46) और जोस बटलर (15) रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान से अभी भी 234 रन पीछे है। वहीं पाकिस्तान के लिये मोहम्मद अब्बास ने 2 विकेट, यासिर शाह ने 1 विकेट और शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट चटकाया।