कोरोना के खिलाफ दवा की तरह काम करता है मानस पाठ: राजनाथ सिंह
नई दिल्ली: रामनवमी के मौके पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम राजनाथ सिंह ने कहा कि रामचरित मानस का पाठ करने से लोगों में सकारात्मक विचार बढ़ते हैं। उन्होंने कहा, “यह एक दवा की तरह काम करता है। धर्म और आध्यात्म का पालन करना कोरोना के खिलाफ दवा की तरह काम करेगा।”
मालिनी अवस्थी ने मिलाई हाँ में हाँ
राजनाथ सिंह की बात पर हामी भरते हुए लोकगायिका मालिनी अवस्थी जिनके पति उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं, ने कहा, “मानस का पाठ करने से निगेटिव न्यूज से लड़ा जा सकता है और हमारा ध्यान कोविड से हट जाएगा।”
कांग्रेस ने माँगा इस्तीफ़ा
वहीँ राजनाथ सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण ने कहा कि राजनाथ सिंह पर देश की रक्षा की जिम्मेदारी है, और वह अपने निर्वाचन क्षेत्र तक की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर राजनाथ सिंह में जरा भी नैतिकता बची है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए और लखनऊ में लोगों की तकलीफों में उनके साथ शामिल होना चाहिए।” कृष्णन ने कहा कि, “जब भी देश पर कोई संकट आता है तो यह बीजेपी की आदत है कि वह राम को या भगवान को याद करने लगती है। ऐसा करने वे अपनी जिम्मेदारियों से भागती है।”