ममता का मोदी पर पलटवार, आधे अधूरे सच के साथ पीएम कर रहे हैं लोगों को गुमराह
कोलकाता: पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू नहीं किए जाने के आरोपों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पीएम का दावा आधा-अधूरा है और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के किसानों के लिए कुछ नहीं किया है।
आधा सच
बनर्जी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने किसानों के मुद्दों का समाधान करने के लिए काम करने के स्थान पर केवल टीवी पर संबोधनों में चिंता जताई है। वह सार्वजनिक रूप से पीएम किसान योजना के माध्यम से बंगाल के किसानों का भला करने का दावा करते हैं जबकि तथ्य यह है कि वह केवल आधे सच के साथ लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।’
बकाया राशि का एक हिस्सा भी जारी नहीं
ममता बनर्जी ने कहा कि हकीकत यह है कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने अभी तक बकाया राशि के 85 हजार करोड़ के एक हिस्से तक को भी अभी तक जारी नहीं किया है। जिसमें 8000 करोड़ रुपये का जीएसटी बकाया भी शामिल है, जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।
मोदी ने लगाया था आरोप
इससे पहले डिजिटल माध्यम से किसानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि बंगाल की सरकार अपने राजनीतिक कारणों से ऐसा नहीं कर रही है।