ममता सरकार का लॉजिक: खारे पानी से नहीं फैलता कोरोना
टीम इंस्टेंटखबर
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते मामले के बीच पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार इस साल गंगा सागर मेले का आयोजन करने के पक्ष में है. गुरुवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को सूचित किया.
बता दें कि बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव ने राज्य सरकार से जानना चाहा था कि क्या मेला बंद करना संभव है? राज्य क्या चाहता है? गुरुवार को राज्य की ओर से महाधिवक्ता ने हाईकोर्ट को सूचित किया है. अधिवक्ता ने हाईकोर्ट को सूचित किया कि खारे पानी से कोरोना नहीं फैलता है.
बता दें कि गंगा सागर मेले को टालने के लिए कोलकाता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी. पेशे से डॉक्टर अभिनंदन मंडल ने कोलकाता हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ता ने मेले में लगने वाले जमावड़े की वजह से कोविड-19 संक्रमण का खतरा और बढ़ने की आशंका जताई है. याचिकाकर्ता डॉक्टर अभिनंदन मंडल ने अपनी याचिका में कहा था कि गंगासागर में करीब 30 लाख लोग जमा होते हैं.