भाजपा को बंगाल में ममता लेकर आईं : येचुरी
नई दिल्ली: सीपीआई-एम के महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार ममता बनर्जी पर तीखा वार करते हुए कहा कि यदि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में परिणाम त्रिशंकु रहता है तो ममता बनर्जी सत्ता में फिर आने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर लेंगी। ममता की ओर से लेफ्ट पर बीजेपी की ‘बी टीम’ होने का आरोप लगाए जाने का जवाब देते हुए उन्होंने इसे काल्पनिक सोच बताया और कहा कि टीएमसी ही ऐसा कर रही है।
बीजेपी को बंगाल में कौन लाया?
एक कार्यक्रम में येचुरी ने 1990 से लेकर 2000 तक बीजेपी और टीएमसी के बीच गठबंधन की ओर इशारा करते हुए कहा, ”बीजेपी को बंगाल में कौन लाया? यह टीएमसी और मैडम हैं। उन्हें बीजेपी के साथ जाने में कभी संकोच नहीं हुआ।”
चुनाव कोई भी जीते, सरकार बीजेपी ही बनाएगी
येचुरी ने कहा, ”यदि त्रिशंकु विधानसभा होता है, तो तृणमूल कांग्रेस क्या करेगी, लोग जानते हैं।” इसे स्पष्ट करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि टीएमसी बीजेपी से गठबंधन कर लेगी ताकि मुख्यमंत्री का पद बना रहे। कर्नाटक और मध्य प्रदेश में चुनाव हारने के बावजूद सत्ता में बीजेपी के आने को लेकर येचुरी ने कहा, ”यह सामान्य समझ है कि चुनाव कोई भी जीते, सरकार बीजेपी ही बनाएगी।” पूर्व राज्यसभा सांसद ने लेफ्ट को भविष्य बताया।