घर बैठे आसानी से ऑनलाइन बनवाएं आधार PVC कार्ड
आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज एक बहुत बड़ी जरूरत बन गई है. बैंक खाता खुलवाना है या पैन कार्ड बनवाना है, इस तरह के जरूरी कार्यों के लिए यह बहुत जरूरी है. इसके अलावा कई जगहों पर इसे पहचान के तौर पर दिखाना होता है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब यह हर जगह अनिवार्य नहीं है लेकिन फिर भी पहचान के लिए यह बहुत बड़ा प्रमाण पत्र है. आधार कार्ड के साथ सबसे बड़ी समस्या इसका आकार और इसके कागज की सुरक्षा होती है क्योंकि जेब में इसे रखने पर इसके खराब होने का डर बना रहता है. इसके समाधान के लिए आधार नियामक संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार पीवीसी कार्ड पेश किया है.
आधार पीवीसी कार्ड की खासियत यह है कि यह लंबे समय तक चलेगा और यह दिखने में आकर्षक है. इसके अलावा इसमें लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स हैं. इसके सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, Guilloche Pattern, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट है. पीवीसी (पॉलीविनाइल कार्ड) है जो प्लास्टिक का बना होता है. इस पर आपकी सारी डिटेल्स रहती है.
ऐसे करें आधार PVC कार्ड के लिए आर्डर
- UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ पर जाएं.
- My Aadhaar Section पर कर्सर रखने पर एक ड्रॉप मेन्यू दिखेगा इसमें Get Aadhar के टैब ऑप्शन के तहत Order Aadhar PVC Card पर क्लिक करें.
- अपने 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आइडी या 28 अंकों की ईआईडी के साथ सिक्योरिटी कोड बॉक्स में भरकर SEND OTP पर क्लिक करें.
- आधार से लिंक्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे बॉक्स में भरना होगा.
- अगले पेज पर पेमेंट का विकल्प आएगा. उस पर क्लिक करें.
- कार्ड या नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए 50 रुपये पेमेंट करें.
- पेमेंट के बाद इसकी सूचना रजिस्टर्ड मोबाइल पर पहुंच जाएगी.
कुछ दिनों में आधार कार्ड पर दिए गए पते पर आधार पीवीसी कार्ड डाक द्वारा पहुंच जाएगा.