भारत की सबसे सेफ ऑफ रोडर बन चुकी है Mahindra Thar, Global NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 4 स्टार रेटिंग
लॉन्च से पहले ही काफी पॉपुलर होने वाली नई 2020 Mahindra Thar अब यह एक बार फिर सेफ्टी को लेकर सुर्खियों में आई है. Global NCAP क्रैश टेस्ट में ऑल न्यू महिन्द्रा थार ने 4 स्टार की रेटिंग हासिल की है. इसे अडल्ट सेफ्टी और चाइल्ड सेफ्टी दोनों में 4-4 स्टार की रेटिंग मिली है. इस रेटिंग के साथ 2020 Mahindra Thar भारत की सबसे सेफ ऑफ रोडर बन चुकी है.
क्रैश टेस्ट में नई महिन्द्रा थार के जिस वर्जन की टेस्टिंग हुई, उसमें ड्युअल एयरबैग्स और EBD के साथ ABS थे जो कि बेसिफ सेफ्टी फीचर्स हैं. टेस्टिंग जर्मनी में हुई. अडल्ट डमी ने क्रैश टेस्ट में 17 में से 12.52 प्वॉइंट स्कोर किए, जबकि चाइल्ड डमी ने 49 में से 41.11. GNCAP का कहना है कि अडल्ट क्रैश में डमी के सिर और गर्दन का प्रोटेक्शन अच्छा रहा. वहीं ड्राइवर के सीने के लिए प्रोटेक्शन पर्याप्त था, ड्राइवर के साथ बैठने वाले पैसेंजर के लिए भी अच्छा प्रोटेक्शन था. क्रैश में गाड़ी का बॉडी शेल स्टेबल रहा.
नई महिन्द्रा थार को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.80 लाख रुपये से शुरू है. इसके सेफ्टी फीचर्स में ईएसपी, बिल्ट इन इंटीरियर रोल केज, ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग असिस्ट, बच्चों की सेफ्टी के लिए ISOFIX, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, व्हीकल ओवर स्पीड वॉर्निंग, स्पीड सेंसिंग फ्रंट डोर लॉक्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पैसेंजर्स के लिए 3 प्वॉइंट सीट बेल्ट आदि शामिल हैं.