दिल्ली:
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। दरअसल सिंदखेड़ में राजा शहर के पास समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक एसी बस में ऐसी आग लगी कि पूरी बस ही जलकर राख हो गई। जानकारी के मुताबिक आग में फंसकर 25 यात्रियों की मौत हो गई।

नागपुर से पुणे जा रही इस बस के साथ यह हादसा शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे हुआ। बस में कुल 33 लोग सवार थे जिनमें से 25 यात्री जलकर ख़ाक हो गए। बस ड्राइवर समेत आठ लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं।

बस ड्राइवर के मुताबिक वह यवतमाल से पुणे जा रहा था तभी समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर अचानक टायर फटने के बाद बस पलट गई, जिससे बस में आग लग गई। हादसे के समय ज्यादातर मुसाफिर सो रहे थे इसीलिए उन्हें निकलने का मौका तक नहीं मिल सका. इस हादसे में जान गंवाने वाले मुसाफिरों के शव इस कदर जल चुके हैं, उनकी पहचान करना संभव नहीं है। ऐसे में इन शवों की पहचान डीएनए टेस्ट से ही हो सकती है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बस के बाईं तरफ से पलटने से दवराजा नीचे आ गया और निकलने का रास्ता बंद हो गया. बस पलटी तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. जब तक लोग यात्रियों को बाहर निकालने के लिए अंदर जाने का प्रयास करते, तभी बस के डीजल टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई. आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया.

आग लगी देख आसपास के लोग सहम गए. यात्रियों की चीख-पुकार तो उनके कानों तक पहुंच रही थी, लेकिन वह मदद करने पाने में नाकाम थे. लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम को बस में आग लगने की जानकारी दी. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती उसके पहले का दृश्य तो और भयानक था.

आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड के जवान जब बस के अंदर गए तो वहां का जो नजारा था, उसे देखकर वह भी हिल गए. बस में 25 यात्रियों की लाशें पड़ी थीं. कोई बस की सीट से चिपका हुआ था तो कोई लोहे की रॉड पर लटका था. शायद ये लोग निकलने का प्रयास कर रहे थे. सभी शव जल चुके थे. किसी भी शव की पहचान नहीं हो पा रही थी. जवानों ने एक-एक कर शवों को बाहर निकाला और उन पर चादरें डालीं.

पुलिस ने मौके पर शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शवों की पहचान के लिए उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है. बताया जा रहा है कि यात्रियों के परिजनों का डीएनए सैंपल लिया जाएगा, ताकि शवों की पहचान की जा सके.