30 जून के बाद भी महाराष्ट्र में नहीं हटेगा लॉकडाउन: उद्धव ठाकरे
मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन जारी रहेगा। 30 जून के बाद भी लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा। सभी प्रदेश के लोगों से कहता हूं कि भीड़-भीड़ इलाकों में जाने से बचें। महाराष्ट्र कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है।
और दिखानी होगी कठोरता
सीएम ने कहा कि नहीं तो हमें और कठोरता से लागू करना होगा। देश में महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले हैं। परसों हम नेशनल डॉक्टर्स डे मना रहे हैं। वे हमारे लिए लड़ रहे हैं, मैं उनके प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं। अभी खत्म नहीं हुआ है, हम इस मुद्दे से एक साथ निपटेंगे।
घबराने की जरूरत नहीं
सीएम उद्धव ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अधिक मात्रा में भीड़भाड़ की गई तो लॉकडाउन का कठोरता से पालन किया जाएगा। सीएम ने कहा कि अनलॉक शुरू होने पर कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ सकती है। राज्य सरकार ने अधिक से अधिक टेस्ट करवाना शुरू किया है, इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।