महाराष्ट्र चुनाव: भाजपा ने सहयोगियों के सिम्बल पर उतारे 17 उम्मीदवार
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है। इस बार टक्कर दो बड़े गठबंधन के बीच में है। बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति में अजित पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना शामिल है। जबकि दूसरी ओर कांग्रेस की अगुवाई वाले एमवीए में शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना शामिल है। बीजेपी प्रदेश की 288 में से 148 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि 2019 में उसने 163 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। ऐसे में प्रथम दृष्टया लग रहा है कि बीजेपी कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन देखा जाए तो बैकडोर गेम के जरिए पार्टी इस बार 2019 की तुलना में कम नहीं बल्कि ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
बीजेपी 148 सीटों पर चुनाव मैदान में हैं। जबकि शिवसेना की शिंदे 85 सीट पर और एनसीपी 51 सीटों पर किस्मत आजमा रही है। इसके अलावा चार सीटें सहयोगी दलों की है, जिसे बीजेपी ने अपने कोटे से दी है।
बीजेपी ने इस बार एक रणनीति के तहत सहयोगी दलों के सिंबल पर अपने उम्मीदवारों को चुनाव लड़वा रही है। ऐसी सीटों की संख्या 17 है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सीट बंटवारे में ये सीटें सहयोगी दलों के कोटे में चली गई, ऐसे में सहयोगियों को साधने और बगावत से बचने के लिए पार्टी ने यह बीच का रास्ता निकाला है।
बीजेपी के कुल 12 उम्मीदवार एकनाथ शिंदे की शिवसेना से चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें कुडाल मालवन सीट से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे, कन्नड विधानसभा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राव साहब दानवे की बेटी संजना जाधव, पालघर सीट से राजेंद्र गावित भी शिंदे के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं। विलास तरे बोइसर सीट से, संतोष शेट्टी भिवंडी ईस्ट सीट से, मुरजी पटेल अंधेरी ईस्ट सीट से, शाइना एनसी मुंबादेवी सीट से, अमोल खटल संगमनेर सीट से, अजित पिंगले धाराशिव सीट से, दिग्विजय बागल करमाला सीट से, विट्ठल लांघे नेवासा सीट से, बलिराम सिरासकर बालापुर सीट से चुनाव मैदान में हैं।
इसके अलावा कुछ सीटें ऐसी थी जो बंटवारे में अजित पवार की एनसीपी के खाते में चली गई, ऐसे में यहां पर भी 4 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार घड़ी के सिंबल पर चुनाव मैदान में हैं। इनमें राजकुमार बड़ोले अर्जुनी मोरगांव सीट से, लोहा कंधार सीट से प्रताप पाटिल, वालवा इस्लामपुर सीट से निशिकांत पाटिल, तासगांव कवठे महाकाल सीट से संजय काका पाटिल चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा रामदास अठावले की पार्टी से बीजेपी उम्मीदवार अमरजीत सिंह कलीना सीट से प्रत्याशी हैं।