मदुरै: पटाखा फैक्ट्री में धमाका, पांच महिलाओं की मौत
मदुरै (तमिलनाडु). तमिलनाडु के मदुरै में शुक्रवार को एक निजी पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में कम से कम पांच महिलाओं की मौत हो गई। प्रारंभिक ख़बरों में पता चला है कि रसायनों को मिलाते समय घर्षण के चलते आग लग गई, जिससे सिलसिलेवार धमाके हुए और मुरुगानेरी गांव में स्थित फैक्टरी क्षतिग्रस्त हो गई है।
मृतकों के परिजन को आर्थिक मदद की घोषणा
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए अनुग्रह राशि के रूप में देने की घोषणा की। पुलिस ने कहा कि कई कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। अग्निशमन विभाग की विरुधुनगर और श्रीविल्लीपुतूर इकाईयों की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
गंभीर रूप से झुलसे लोगों को एक लाख रुपये की मदद
गंभीर रूप से झुलसे लोगों को एक लाख रुपये देने की घोषणा की गयी है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग गंभीर रूप से घायल हैं।