लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के एडीजी LO प्रशांत कुमार ने कहा कि AQIS और जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के नेटवर्क से जुड़े कई ऐसे लड़के गिरफ्तार किए गए हैं, जो यूपी के सहारनपुर और उत्तराखंड के हरिद्वार समेत देवबंद मदरसा में शिक्षा दे रहे थे. एडीजी ने बताया कि ऐसे ही मदरसों में मुलाकात के बाद यह युवा आतंकी नेटवर्क का हिस्सा बने थे. इनसे पूछताछ के बाद पता चला है कि आतंकी संगठन अब मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को निशाना बना रहे हैं और इनको फंडिंग की जा रही है.

एडीजी ने कहा कि एटीएस के द्वारा विशेष जांच की जा रही है. कई लोग पकड़े गए हैं, उनके पास से जिहादी लिटरेचर बरामद हुआ है. इनके खातों में भी कुछ ट्रांजेक्शंस पकड़ में आए हैं, जिनको विवेचना के लिहाज से सामने लाना ठीक नहीं है. एडीजी ने कहा कि हमारी विवेचना अभी जारी है, लेकिन यह बात सत्य है कि कुछ फंडिंग की शिकायतें हैं, उसके पुख्ता प्रमाण एटीएस के पास हैं.

उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को ऑनलाइन निशाना बनाते हैं, जिन लोगों की मानसिकता जिहादी रहती है. ऐसे लोगों को टारगेट करते हैं और फिर वह उस टारगेट को आगे बढ़ाते हैं. एटीएस का सभी अन्य जांच एजेंसियों से संपर्क है और हम इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने में लगे हैं.