मध्य प्रदेश: सरकारी अस्पताल में स्ट्रेचर पर कंकाल बन गयी लाश
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां अस्पताल के स्ट्रेचर पर पड़ा एक शव, कंकाल में तब्दील हो गया तब जाकर अस्पताल प्रबंधन की नींद खुली है। बताया जा रहा है कि स्ट्रेचर पर करीब 11 दिनों तक यह शव यूं ही पड़ा रहा और किसी ने उसकी सुध नहीं ली। अब जब यह डेड बॉडी कंकाल में तब्दील हो चुकी है तो यहां प्रशासन इस बडी चूक के मामले में जांच कराने की बात कह रहा है।
11 दिन तक पड़ी रही लाश
‘NDTV’ की खबर के अनुसार महाराजा य़शवंतराव हॉस्पीटल के मॉर्चुरी में एक लावारिश लाश स्ट्रेचर पर रखी गई थी। 11 दिनों तक अस्पताल के मॉर्चुरी में स्ट्रेचर पर यह लाश यूं ही पड़ी रही औऱ 11 दिन बाद शव की हालत खराब हो गई और वो कंकाल में तब्दील हो गया। मंगलवार को मुर्दाघर से आ रही बदबू ने यहां लोगों का ध्यान खींचा।
अस्पताल प्रशासन में हड़कंप
इसके बाद मॉर्चुरी में रखे एक स्ट्रेचर की जांच करने के बाद यहां लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने शव को वहां से हटवाया। मुर्दाघर के स्ट्रेचर में पड़े शव की ऐसी हालत होने की खबर सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अस्पताल प्रशासन अब इस मामले में सफाई देता फिर रहा है