मध्य प्रदेश: विदिशा में कुंभ से लौटे 61 श्रद्धालुओं में से 60 कोरोना संक्रमित, पांच की हालत गंभीर
विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्यारसपुर में कुंभ से लौटे 83 श्रद्धालुओं में से 60 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 22 लोगों का कोई अता पता नहीं मिल पा रहा है.
22 लोग लापता
जिला प्रशासन के अनुसार, 83 तीर्थयात्री 11 से 15 अप्रैल के बीच हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार तीर्थयात्री 25 अप्रैल को ग्यारसपुर लौट आए. इसके बाद कुंभ गए सभी लोगों का पता लगाया गया और उनका परीक्षण किया गया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, हरिद्वार 83 श्रद्धालुओं में से केवल 61 की ही जानकारी मिल पाई है, 22 का अब तक पता नहीं चला है और हम उनका पता लगाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. जिन 61 का पता चला, उसमें से 60 कोरोना संक्रमित हैं.
पांच की हालत गंभीर
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पॉजिटिव मिले 60 में से 5 की हालत गंभीर है, उन्हें कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा बाकी 55 संक्रमितों को होम क्वारनटीन किया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि हम कुंभ से आने वालों पर नजर रखे हुए है, क्योंकि आशंका है कि उन्हें अगर समय पर अलग-थलग नहीं किया गया तो वे सुपर स्प्रेडर बन जाएंगे.