मध्यप्रदेश चुनाव: C-Voter के सर्वे में कांग्रेस भाजपा पर भारी
दिल्ली:
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव इस साल के आखिरी में होने हैं. मध्य प्रदेश की जनता का मूड जानने के लिए C-Voter ने 26 मई से लेकर 26 तक जून तक एक सर्वे कराया है जिसमें विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी सत्ताधारी भाजपा भारी पड़ती नज़र आ रही है.
सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक, आगामी विधानसभी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 120 सीटें मिलती दिख रही हैं वहीँ बीजेपी को 106 से 118 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है, जबकि बीएसपी और अन्य के खाते में 4-4 सीटें जा सकती हैं. सर्वे में कांग्रेस को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है. 17 हजार, 113 लोगों से सवाल पूछा गया था कि मध्य प्रदेश में 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने वाली हैं?
अगर वोट शेयर की बात करें तो सर्वे में बताया गया है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को लगभग 44 फीसदी वोट मिलने वाला है. वहीं, बीएसपी को 2 फीसदी और अन्य को 10 फीसदी वोट मिल सकते हैं. लोगों को कहना है कि कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काम से लगभग 31 फीसदी लोग संतुष्ट दिखाई दिए है, जबकि 31 फीसदी असंतुष्ट हैं.