लुधियाना: फैक्ट्री में गैस रिसाव, 11 की मौत
लुधियाना के रिहायशी ग्यासपुरा इलाके में रविवार को एक फैक्ट्री से गैस लीक होने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई बीमार पड़ गए।
बताया जा रहा है कि करीब 10 लोग बेहोश हैं। कई लोगों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत भी दर्ज कराई है. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. वहीं स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ की शिकायत करने वाले करीब 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। गैस पीड़ितों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। साथ ही इस घटना से स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है. कुछ लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल आए। लुधियाना के एडीसीपी समीर वर्मा ने शुरुआत में बताया कि, हमें गैस लीक होने की जानकारी मिली थी. हादसे में 5-6 लोगों की मौत हो गई है। 5-6 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।
इस इलाके को सील किया जा रहा है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. लुधियाना में हुए गैस रिसाव पर डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने कहा कि अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. सरकार दुर्घटना में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि और सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करेगी।