आईपीएल में हार से हुआ लखनऊ टीम का आगाज़
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2022 में अपना डेब्यू कर रही गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले ही मैच में कांटे की टक्कर वाले मुकाबले के साथ फैंस का जमकर मनोरंजन किया. पहली गेंद पर नाटकीय अंदाज के साथ शुरू हुआ ये मैच आखिरी ओवर तक चला और गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरकार 5 विकेट से हराकर जीत के साथ शानदार आगाज किया.
इस तरह हार्दिक पंड्या ने भी आईपीएल में अपनी कप्तानी की बेहतर अंदाज में शुरुआत की. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी से मिली बेहतरीन शुरुआत के दम पर गुजरात ने लखनऊ को 20 ओवरों में 158 रन पर रोक दिया, जिसके बाद आखिरी ओवरों में राहुल तेवतिया के ताबड़तोड़ 40 रनों (नाबाद) के दम पर गुजरात ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की.
गुजरात टाइटन्स को आखिरी 30 बॉल में 68 रनों की जरूरत थी. जिसके बाद राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मैच को पूरी तरह से पलट दिया.
आखिरी ओवर में जाकर गुजरात टाइटन्स ने मैच अपने नाम किया और आईपीएल इतिहास की पहली जीत दर्ज की. गुजरात की ओर से डेविड मिलर ने सिर्फ 21 बॉल में 30 रनों की पारी खेली, उन्होंने अपनी इस पारी में एक चौका और दो चौके लगाए.
डेविड मिलर के अलावा राहुल तेवतिया ने 24 बॉल में 40 रन बनाए और अपने पुराने दौर की याद दिला दी. राहुल तेवतिया ने अपनी पारी में पांच चौके जमाए और दो छक्के भी जड़े. डेविड मिलर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अभिनव मनोहर ने 7 बॉल में 15 रन बनाए और टीम की जीत में योगदान दिया.