लखनऊ सुपर जायंट्स होगा नवाबों के शहर की IPL टीम का नाम
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल के नए सीजन में प्रवेश करने वाली दो नई फ्रेंचाइजी में से एक लखनऊ की टीम ने अपने नाम की घोषणा कर दी है। इस फ्रेंचाइजी को लखनऊ सुपर जायंट्स कहा जाएगा।
पिछले साल, फ्रेंचाइजी को आरपीएसजी समूह के स्वामित्व वाले संजीव गोयनका ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था। दूसरी ओर, प्रतियोगिता में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम अहमदाबाद की है, जिसे इरेलिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने 5635 करोड़ रुपये में खरीदा था।
केएल राहुल जो दक्षिण अफ्रीका में चल रही एकदिवसीय सीरीज में भारत का नेतृत्व कर रहे हैं। लखनऊ ने 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वह उस टीम की कप्तानी भी करेंगे।
टीम के मालिक संजीव गोयनका ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में इसका नाम साझा किया। आरपीएसजी समूह की स्वामित्व वाली लखनऊ की टीम ने प्रशंसकों से नाम को लेकर राय मांगी थी, जिसके बाद टीम का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स रखने का फैसला किया गया। गोयनका ने नाम की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ ‘नाम बनाओ नाम कमाओ’ प्रतियोगिता को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। लाखों लोगों ने प्रतिक्रिया दी, जिसके आधार पर हम लखनऊ आईपीएल टीम के लिए नाम चुनकर बहुत खुश हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ आपकी सिफारिशों के आधार पर हमने जो नाम चुना है वह है लखनऊ सुपर जायंट्स। आपकी प्रतिक्रिया और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। भविष्य में भी हमें अपना समर्थन देना जारी रखें।’’ फ्रेंचाइजी मालिकों ने इस नयी आईपीएल टीम का नाम तय करने के लिए तीन जनवरी को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के लिए अभियान शुरू किया था।
लखनऊ फ्रेंचाइजी इस साल की नीलामी में 59.89 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरेगी। राहुल के अलावा लखनऊ ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर स्टोइनिस और अनकैप्ड भारतीय स्पिनर बिश्नोई को क्रमश: 9.2 करोड़ रुपये और 4 करोड़ रुपये में साइन किया है।