लखनऊ कलारीपयट्टू टीम राज्य प्रतियोगिता में उप विजेता
सहारनपुर के सेंट मैरी स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता में लखनऊ टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण ,3 रजत,5 कांस्य पदक प्राप्त कर ओवरऑल दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि आयोजक सहारनपुर 8 स्वर्ण 5 रजत और 2 कांस्य पदक के साथ विजेता रही और वाराणसी ने 4 स्वर्ण, 5 रजत और 7 कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रदेश सीईओ प्रवीण गर्ग ने बताया कि लखनऊ के नितेश कुमार ने 60 किलोग्राम भार वर्ग फाइट में, अनंत कुमार साहू ने तलवार ढाल प्रदर्शन में, अनुराग गिरी ने हाई किक, लवली ने मेयपट्टू प्रदर्शन, अदिति दत्त तिवारी ने हाई किक में, खुशी पटेल और अदिति दत्त ने लाठी युगल प्रदर्शन में और जय श्री यादव ने बालिका 50 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी तिरुअनंतपुरम केरल में 10 से 14 अगस्त को एलएनसीपीई इनडोर स्टेडियम में आयोजित 15वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रियंका अग्रवाल प्रदेश सचिव, सरिता देवी बालिका टीम मैनेजर व कोच और नितेश कुमार व मुस्तकीम अंसारी बालक टीम कोच व मैनेजर के रूप में टीम का हिस्सा रहेंगे।