आईपीएल के लिए दो नई टीमों की बोली लगी, BCCI को मिले 12 हज़ार करोड़ रूपये

अदनान
आईपीएल में दो नई टीमें शामिल की गयी है, दुबई में आज इन दो नई फ्रैंचाइज़ी टीमों का एलान हुए, यह दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें हैं, इसका मतलब यह हुआ कि लखनऊ आईपीएल मैचों के परमानेंट स्थान बन गया है. लखनऊ के लिए टीम की बोली संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये की लगाई जिसे जानकर लोग काफी हैरान हुए, आपको बता दें कि संजीव गोयनका ग्रुप इससे पहले भी आईपीएल की फ्रैंचाइज़ी रह चूका है, इस ग्रुप ने राइज़िंग पुणे जाइंट्स को खरीदा था.

अहमदाबाद के लिए 5625 करोड़ रुपये की बोली विदेशी कंपनी सीवीसी ग्रुप ने लगाई। बीसीसीआई को इन दो टीमों से 12 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है, जो उम्मीद से काफी ज्यादा है.

बीसीसीआई को आईपीएल की दो नई टीमों से करीब 7 से 10 हजार करोड़ रुपये तक की कमाई की उम्मीद थी, लेकिन ये कमाई 12 हजार करोड़ के पार चली गई है.

आईपीएल की दो नई टीमों को खरीदने के लिए कई नाम सामने आए थे. RPSG के संजीव गोयनका, मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेज़र फैमिली, नवीन जिंदल, अडानी ग्रुप, कोटाक ग्रुप, सीवीसी पार्टनर, ग्रुप-एम, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण समेत कई नाम नई टीमों को खरीदने की रेस में थे. लेकिन अंत में गोयनका ग्रुप और सीवीसी पार्टनर ने बाज़ी मार ली.

ऐसा पहली बार नहीं होगा जब आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, इससे पहले 2011 में ऐसा हो चुका है. तब पुणे वॉरियर्स, कोच्चि टस्कर्स को शामिल किया गया था. कोच्चि को एक सीजन के बाद ही हटा दिया गया था क्योंकि कुछ विवाद हुआ था. लेकिन 2014 के बाद से ही आईपीएल में फिर से 8 टीमों की वापसी हो गई थी.