लखनऊ: चारबाग स्थित बाल संग्रहालय लान में पांच से 14 मार्च तक लखनऊ पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले की थीम आत्मनिर्भर भारत होगी। मेले का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा करेंगे। निःशुल्क प्रवेश वाले इस मेले में सभी तरह की किताबों पर न्यूनतम 10 प्रतिशत छूट मिलेगी।


मेले के बारे में यहां आयोजित प्रेसवार्ता में संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि 2003 से पुस्तक मेले इस नवाबी शहर की नियमित गतिविधियों का अंग हो चुके हैं। कोविड महामारी का प्रकोप कम होने के बाद लोगों को बेसब्री से पुस्तक मेले की प्रतीक्षा में है। कोविड काल में पिछले वर्ष पुस्तक मेला नहीं हो पाया था। एक नई किन्तु चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने सबकी पहुंच और आने-जाने के साधनों से सुगम स्थल पर हो रहे इस मेले के सांस्कृतिक मंच पर सुबह से रात तक गतिविधियों का दौर नित्य जारी रहेगा। पुस्तक मेले का विशेष आकर्षण ऑप्टीकुंभ-21 होगा। उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा ने शुक्रवार पांच मार्च को शाम पांच बजे पुस्तक मेले का उद्घाटन करने की सहमति दी है। मेले की थीम आत्मनिर्भर भारत रखी गई है। निदेशक आकर्श चंदेल ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों ने कार्यक्रम के आयोजन के मानदंडों में ढील के बाद ही मेले का खाका तैयार किया गया है। हमेशा की तरह सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में इस बार भी कोई प्रवेश शुल्क नहीं होगा, किन्तु कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए बिना मास्क के पुस्तक प्रेमियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि महामारी के इस दौर में पिछले एक वर्ष में पुस्तक कारोबार को 26 करोड़ रुपये से ज़्यादा का नुकसान हुआ है। इस नुकसान में 80 फीसदी हिस्सा पाठ्यक्रम की शैक्षिक पुस्तकों का है। उन्होंने आज आभासी दुनिया के लती होने के नुकसानों से अलग पुस्तकों के कभी न खत्म होने वाले फायदों को गिनाया और कहा कि पुस्तकों को सबसे अच्छे दोस्त के रूप में जाना जाता है और युगों से समाज के विकास में किताबें अहम भूमिका निभाती आई हैं।


श्री चंदेल ने आगे बताया कि मेले में नेशनल बुक ट्रस्ट, राजकमल, लोकभारती, वाणी प्रकाशन, केंद्रीय हिंदी निदेशालय, प्रकाशन विभाग, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, सिंधी भाषा राष्ट्रीय परिषद, उर्दू भाषा राष्ट्रीय परिषद, चॉल्टन बुक ट्रस्ट, श्रीरामकृष्ण मिशन, तर्कसंगत विचार कैफे, ओसवाल पब्लिशर्स, सुल्तान चंद, प्रकाशन संस्थान और कई अन्य प्रकाशक और वितरक पुस्तक मेले में भाग ले रहे हैं। स्थानीय लेखकों ने अपनी पुस्तकों के प्रदर्शन और बिक्री के लिए अलग से मुफ्त स्टाल लगाया जा रहा है। सात से 13 मार्च तक चलने वाले विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अंतर्गत मेले में फ्यूचरिस्टिक विजन सेंटर के सहयोग से आंखों की जांच का फ्री कैम्प भी लगाया जाएगी। मेले में योगेश प्रवीन आदि लेखकों से मुलाकात के कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। ज्योति किरन रतन ने बताया कि महिला दिवस पर महिलाओं के विशेष कार्यक्रम बुक फेयर में होंगे। इसके अलावा इंटर-कॉलेज प्रतियोगिता, ओपन माइक सत्र, प्रदर्शनी टॉक शो इत्यादि भी आयोजित किये जाएंगे। इस अवसर पर श्री यू पी त्रिपाठी, मिशन लीडर- विश्वम फाउंडेशन, श्री विशाल श्रीवास्तव, सह-संस्थापक किरण फाउंडेशन और श्री ऋषभ रस्तोगी, मिशन लीडर- ऑप्टीकुंभ 21 भी उपस्थित थे।


लखनऊ बुक फेयर के एसोसिएट्स प्रसार भारती- आकाशवाणी, रेडियो सिटी, मोतीलाल मेमोरियल सोसाइटी, विजय स्टूडियो, ऑर्गेनिक इंडिया, किरण फाउण्डेशन, ज्वाइन हैण्ड्स फाउण्डेशन, ऑरिजिंस, सेफ एक्सप्रेस, विश्वम फाउण्डेशन, जकसन, समाग्रा, स्टार टेक्नोलॉजीज, चोकामोर हैं।