मोहाली में लखनऊ के बल्लेबाज़ों का जलवा, बना डाले 257 रन
मोहाली:
मोहाली में शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की कि इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बन गया. इस सीजन का ही नहीं, बल्कि 10 साल बाद वह आईपीएल में 250 रन का आंकड़ा पार कर सके और टूर्नामेंट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए, काइल मेयर्स ने लखनऊ के लिए आक्रमण शुरू किया और पावरप्ले के अंदर एक विध्वंसक अर्धशतक लगाकर आउट हो गए। कप्तान केएल राहुल जल्दी आउट हो गए लेकिन उनके साथ ओपनिंग करने आए मेयर्स ने महज 24 गेंदों में 54 रन ठोक दिए. यह इस सीजन में उनका चौथा अर्धशतक था। वहीं, आयुष बडोनी ने भी बेहतरीन पारी खेली।
लखनऊ ने पहले 10 ओवर में 128 रन दिए। ऐसी शुरुआत के बाद पंजाब के बड़े स्कोर तक पहुंचने की संभावनाएं साफ नजर आ रही थीं. मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने इसी अंदाज को जारी रखते हुए इसे सही साबित कर दिया। दोनों ने महज 30 गेंदों में 76 रन ठोके और टीम को 239 रन तक पहुंचाया जो इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 235 रन बनाए थे।
20वें ओवर में दीपक हुड्डा के चौके के साथ ही लखनऊ ने 250 के आंकड़े को छू लिया. आईपीएल के 16 सीजन के इतिहास में यह दूसरा मौका था जब किसी टीम ने 250 रनों का आंकड़ा छुआ.
लखनऊ ने आखिर में 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए, जो आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस पारी में लखनऊ ने 27 चौके और 14 छक्के लगाए। इससे चेन्नई का रिकॉर्ड टूट गया लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 7 रन दूर रह गए। खास बात यह है कि बैंगलोर के स्कोर के 10 साल बाद ही लखनऊ ने यह कारनामा कर दिखाया। इससे पहले 23 अप्रैल 2013 को बैंगलोर ने सहारा पुणे वारियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे, जो आज भी एक रिकॉर्ड है।