कटक में भी नहीं बदली किस्मत, भारत को मिली एक और हार
स्पोर्ट्स डेस्क
पांच मैचों की सीरीज के दुसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को कटक के बाराबती स्टेडिय में भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज में अब 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 18 . 2 ओवर में 6 विकेट के नुक्सान पर आसानी से जीत का स्कोर हासिल कर लिया। पेसरों की दमदार गेंदबाजी के बाद हेनरिख क्लासन ने शानदार 81 रनों की पारी से टीम को बेहतरीन जीत दिलाई.
कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया समेत साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी का दम निकाल दिया था. फिरोज शाह कोटला में तीन दिन पहले रनों का अंबार लगाने वाली भारतीय टीम इस बार बड़ी मुश्किल से 148 रन ही बना सकी. टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए. आखिर में दिनेश कार्तिक ने तेजी से 30 रन बटोर कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया. वहीं गेंदबाजी में टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और पावरप्ले में 3 विकेट लेकर जीत की उम्मीद जगाई, लेकिन क्लासन ने बाकी सभी गेंदबाजों को बेअसर कर भारत से जीत का मौका छीन लिया.
पहली पाली में मेहमान दक्षिण अफ्रीका से पहले न्योता पाने के बाद कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य रखा. भारत की शुरुआअ अच्छी नहीं रही, जब ऋतुराज गायकवाड़ पहले ही ओवर में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन यहां से इशान किशन (34) और श्रेयस अय्यर (40) दोनों ने उम्दा बल्लेबाजी की, लेकिन ये दोनों निगाहें जमने के बाद आउट हो गए, तो निराशानजक बात यह रही कि हार्दिक पांड्या (9) और कप्तान ऋषभ पंत (5) दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. वह तो थोड़ा शुक्र रहा कि दिनेश कार्तिक (नाबाद 30 रन) ने निचले क्रम में अच्छे हाथ खोले और स्कोर को कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 148 रन तक पहुंचा दिया, लेकिन यह स्कोर नाकाफी साबित हुआ और भारत कम से कम 30-35 रन पीछे रह गया. अगर इतने ही रन उसके बल्लेबाज और बनाते, तो कहानी बदल सकती थी, लेकिन यह नहीं ही हुआ. ध्यान देने की बात यह है कि इस मैच में उसके आतिशी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक चोटिल होने के कारण नहीं खेले.