चोटिल कप्तान राहुल के बिना CSK के खिलाफ आज उतरेगी LSG
IPL 2023 में आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर मेज़बान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से खेला जाना है, लेकिन इस मुकाबले से पहले LSG को बड़ा झटका लगा है. कल RCB के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हुए कप्तान के एल राहुल आज के मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे, राहुल के जगह पर ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को कप्तानी सौंपी गई है।
केएल राहुल की चोट काफी गंभीर है जिसे देखते हुए बीसीसीआई ने इलाज की जिम्मेदारी उठा ली है। एनसीए की सलाह के बिना अब केएल राहुल आईपीएल में कोई मैच नहीं खेल पाएंगे। कल के मैच में कप्तान राहुल 11 वे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये थे. उनकी चोट को देखकर तो यही लग रहा है कि आईपीएल में अब शायद ही आगे जा सकें क्योंकि उन्हें चलने में भी दिक्कत हो रही है.
दोनों टीमों की अंक तालिका की बात करें तो, एलएसजी टीम 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर विराजमान है। वहीं टीम ने अपने 9 मैचों में से पांच में जीत और चार में हार का सामना किया है। इसके अलावा अगर सीएसकी की बात करें , तो टीम भी 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। टीम ने अपने 9 मैचों में से पांच में जीत और चार में हार का सामना किया है।
दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो इससे पहले भी एलएसजी और सीएसके दोनों आईपीएल 2023 में पहले भिड़ चुकी है। लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं। वहीं दोनों टीमों ने आईपीएल 2023 में भी एक मुकाबला खेला है। इस दौरान सीएसके ने अपने घर में लखनऊ के खिलाफ 12 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं दोनों टीमों ने दो मैचों में एक-एक मुकाबला जीता है। इसलिए टीमें बराबरी हैं, लेकिन इस बार सीएसके ने जीतकर साबित कर दिया है कि सीएसका पलड़ा लखनऊ के खिलाफ भारी है।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाला मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच पर आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा तेज गेंदबाजों को मदद मिलते हुए देखा गया है। ऐसे में मैच के दौरान बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों से सावधान रहना होगा और उनके खिलाफ सही से खेलना होगा। साथ ही यहां स्पिन गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है।