Tokyo olympics boxing: लवलीना की निगाहें अब गोल्ड पर
भारत की एक और बेटी ने पदक किया पक्का, दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में
अदनान
मीराबाई चानू के बाद भारत की एक और बेटी ने टोक्यो ओलम्पिक में देश के लिए पदक पक्का कर लिया है, जी हाँ! बॉक्सर लवलीना ने महिलाओं की 69 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताईपे की खिलाड़ी निएन चिन चेन को 4-1 से करारी शिकस्त दी।
वहीं नंबर 1 महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। उन्होंने इस मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को शूटऑफ में शिकस्त दी।
दूसरी तरफ हॉकी में महिला टीम ने आयरलैंड को अंतिम क्षणों में किये गए एक मात्र गोल से क्वार्टर फाइनल में पहुँचने की भारत की उम्मीदें अभी बरकरार हैं.
वहीँ धावक अविनाश साबले 3 हजार पुरुषों की स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में स्थान नहीं बना पाए। जबकि निशानेबाज मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में स्थान बनाने से चूक गईं।
बॉक्सर सिमरनजीत कौर को 60 किग्रा महिला भार वर्ग के अंतिम 16 मुकाबले में हार मिली। उन्हें थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी 5-0 से हराया।
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में बीता सातवां दिन भारत के लिए जबरदस्त रहा। यदि मैरी कॉम का मुकाबला छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी भारतीय एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।