अदनान
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन खेल ख़त्म होने पर पलड़ा भारत का भारी लग रहा है. इंग्लैंड ने दिन की समाप्ति पर 3 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं. और इस स्थिति तक भारत 245 रनों की बढ़त के साथ ड्राइविंग सीट पर है.

दबाव में चल रहे इंग्लैंड को अब पहले टेस्ट की तरह कप्तान जो. रूट का सहारा है, जो 48 रन बनाकर डटे हुए हैं और बैर्यस्टो 6 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. एक और बल्लेबाज रॉरी बर्न्स ने 49 रन बनाए, जो दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले ही शमी का शिकार बने.

आखिरी सेशन में भारत के हाथ तीसरी सफलता हाथ लग ही गयी, जब शमी ने जमकर खेल रहे रॉरी बर्न्स (49) को एलबीडब्ल्यू कर चलता कर दिया. अब यहां से इंग्लैंड के लिए शनिवार सुबह का शुरुआती सेशन बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने जा रहा है.

यह सत्र यह तय करेगा कि भारत या मेजबान इस मुकाबले पर कितनी पकड़ बना पता है. तीसरे दिन की सुबह बल्ले और भारतीय सीमरों के बीच अच्छी जंग देखने को मिलेगी और जो भी टीम यहां बाजी मारेगी, उसी का शिकंजा इस टेस्ट पर कस जाएगा. अभी तक सिराज दो और शमी एक विकेट ले चुके हैं.

इससे पहले दूसरे सेशन के करीब पहले घंटे में भारत की पहली पारी 3764 पर खत्म हुई. आखिरी बल्लेबाज के रूप में रवींद्र जडेजा आउट हुए, जिन्होंने 40 रन बनाए. भारतीय पारी को उम्मीद से पहले समेटने में 39 साल के सीमर जेम्स एंडरसन का अच्छा योगदान रहा, जिन्होंने 5 विकेट लिए.

दूसरे दिन के खेल की शुरुआत भारत की शुरुआत मानो सिर मुंडाते ही ओले पड़ने जैसी रही. दिन के खेल की शुरुआत होने के बाद छह गेंदों के भीतर ही टीम विराट ने वीरवार के नाबाद बल्लेबाज शतकवीर केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे दोनों ही पवेलियन लौट गए . दिन की दूसरी गेंद पर केएल राहुल अपने 127 रन में सिर्फ दो रन और जोड़कर आउट हो गए हैं. भारतीय ओपनर रॉबिंसन की गेंद पर ड्राइव खेलने की कोशिश में गेंद को जमीन पर नहीं रख सके और कवर पर लपके गए और इससे राहुल के फैंस में मायूसी छा गयी, जो उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे.

भारत इस झटके से उबरा भी नहीं था कि अगले ओवर की पहली ही गेंद पर जेम्स एंडरसन ने रहाणे को स्लिप में लपकवा दिया. छह गेंदों के भीतर ही दो विकेट गंवाकर भारत एकदम सकपका सा गया और इन दोनों विकेटों का असर आने वाले बल्लेबाजों की एप्रोच पर पड़ना ही था. सिवाय ऋषभ पंत को छोड़कर! 282 पर पांचवां विकेट गिरने के बाद पंत और जडेजा स्कोर को 331 तक ले गए. एक तरफ पंत जहां जोखिम भरे स्ट्रोक पर बच रहे थे, तो इस स्कोर पर फिर से गेंदबाजी करने आए वुड ने भारतीय विकेटकीपर को बटलर के हाथों लपकवा दिया. अगले बल्लेबाज शमी तो सिर्फ दो ही गेंद खेल सके. और यहां से जडेजा और इशांत ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया.