भगवान रामलला ने हमें 15 जनवरी को अपने दर्शन देने के लिए बुलाया है: अंशु अवस्थी
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अनुशू अवस्थी ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश प्रभारी कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता 15 जनवरी को अयोध्या जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग भगवान और भक्त के बीच में अपनी चुनावी राजनीति के लिए निमंत्रण कार्ड की ओछी राजनीति का माध्यम बनना बंद करें , हमें भगवान रामलला के दर्शन के लिए बीजेपी से प्रमाण पत्र और 22 जनवरी की बीजेपी की रैली में शामिल होने की जरूरत नहीं है.
अंशु अवस्थी ने कहा कि हम अयोध्या पहुंचकर सरयू नदी में स्नान करेंगे, भगवान रामलला के दिव्य दर्शन करेंगे, हनुमानगढ़ी में भगवान हनुमान के दर्शन करेंगे, और प्रार्थना करेंगे कि जो भी भगवान के नाम पर राजनीति भाजपा कर रही है उनको 2024 में भगवान रामलला, भगवान हनुमान वही दंड दें, जैसे कर्नाटक में बीजेपी को हनुमान जी ने दंड दे सबक सिखाया था. बता दें कि आज दिल्ली में भी कांग्रेस प्रवक्ताओं ने इस बात को स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी के जिन तीन बड़े नेताओं को आमंत्रण मिला था उन्होंने उसे अस्वीकार किया है, उन्होंने राम मंदिर नहीं जाने की बात कभी नहीं कही. चूँकि ये कोई धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि एक राजनीतिक आयोजन है, अगर धार्मिक आयोजन होता तो धार्मिक विधि विधान और चारों पीठों के शंकराचार्यों की सहमति और उनकी देखरेख में होता।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि किसी को अयोध्या राम मंदिर जाने से कोई मना नहीं कर सकता। लोगो की अपनी आस्था है और उसके हिसाब से लोग अयोध्या जाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं लेकिन किसी राजनीतिक पार्टी के बुलावे पर किसी धार्मिक अनुष्ठान में नहीं जाया जाता।