लुधियाना:
पंजाब के औद्योगिक शहर लुधियाना में शनिवार को कम से कम 10 सशस्त्र लोगों द्वारा एक निजी फर्म के कार्यालय से 7 करोड़ रुपये की भारी लूट की गई। बता दें, लुधियाना के राजगुरु नगर में एटीएम में कैश जमा करने वाली कंपनी सीएमएस से करीब सात करोड़ रुपये लूट लिए गए हैं. लुटेरे कंपनी की ही वैन में कैश लेकर फरार हो गए।

घटना देर रात करीब 1:30 बजे की है। पुलिस को सुबह सात बजे सूचना मिली। जांच के दौरान मुल्लांपुर के गांव पंडोरी में पुलिस को एक कैश वैन मिली। पुलिस के मुताबिक इसमें दो हथियार भी मिले हैं.

पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने मीडिया को बताया कि डकैती राजगुरु नगर के पास स्थित कैश मैनेजमेंट फर्म ‘सीएमएस कंपनी’ के दफ्तर में हुई है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर कंपनी की 15 कैश वैन वहां तैनात रहती हैं। पुलिस ने बदमाशों द्वारा लूटी गई एक कैश वैन भी बरामद की है। लूट की घटना को अंजाम देने से पहले घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी को नष्ट करने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

खबरों की मानें तो रात करीब 1.30 बजे दस लोग कंपनी परिसर में दाखिल हुए। इनमें से दो लोग पिछले रास्ते से कंपनी के दफ्तर में घुसे और दरवाजा खोल दिया। इसके बाद बाकी आरोपी अंदर आए और वहां तैनात दो गार्ड व तीन कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इसके बाद नकदी लूट कर फरार हो गए। कैश को कंपनी ऑफिस में बने चेस्ट में रखा जाता है। इसके बाहर बॉक्स में शुक्रवार का कलेक्शन रखा था, जो करीब सात करोड़ रुपए था।