ABG शिपयार्ड के निदेशकों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी
टीम इंस्टेंटखबर
भारत में अब तक के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले को अंजाम देने वाले ABG शिपयार्ड ग्रुप के निदेशकों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।
गौरतलब है कि ABG शिपयार्ड ग्रुप ने देश की 28 बैंकों के साथ धोखाधड़ी कर 22842 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। अभी तक इस मामले में सीबीआई 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन बैंकों में ICICI, SBI और PNB जैसी बड़ी बैंक शामिल हैं।
ABG समूह पर आरोप है कि उसने बैंकों के समूह से लोन और कई तरह की क्रेडिट सुविधाएं ली। बैंकों से मिले पैसों को सहयोगी कंपनियों के जरिए विदेशों में भी भेजा गया। बैंकों से लोन के पैसे से विदेशों में जायदाद और शेयर खरीदे गए। नियमों को ताक पर रखकर पैसों को एक कंपनी से दूसरी कंपनियों में भेजा गया।
इस मामले में सोमवार को देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई ने बयान जारी कर कहा था कि- ICICI बैंक के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक कर्जदाताओं ने पैसे दिए थे। कंपनी के खराब प्रदर्शन के कारण नवंबर 2013 में खाता NPA हुआ था। कंपनी के संचालन को ठीक करने के लिए कई प्रयास किए गए लेकिन सब विफल रहे।