तीन सौ करोड़ के लिए तरसी 5 सौ करोड़ी आदिपुरुष
रामायण से प्रेरित फिल्म आदिपुरुष की लंका लग गई है. 500 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म का ऐसा हश्र होगा, किसी ने सोचा नहीं होगा. खासकर तब फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही दो सौ करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली लेकिन होनी को कौन टाल सकता है क्योंकि क्योंकि होइ वही जो राम रचि राखा। रामायण को मॉर्डन लुक देने वाले ओम राउत के डायरेक्शन में बनी मूवी का हर दिन कलेक्शन गिर रहा है. फिल्म ने 10 दिन में 274.55 करोड़ का बिजनेस किया है.
आदिपुरुष ने दूसरे शनिवार को 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं रविवार को 6 करोड़ कमाए. विवाद के बाद 500 करोड़ में बनी फिल्म हर दिन डूबने लगी. प्रभास की फिल्म के लिए अब 300 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है. कहा जा रहा है कि आदिपुरुष 300 करोड़ कमाने से पहले ही सिमट जाएगी.
मेकर्स ने फिल्म की नैय्या डूबने से बचाने के लिए सारे प्रयास कर डाले. मनोज शुक्ला के लिखे गए बजरंगबली के डायलॉग बदले गए, टिकट सस्ती कर दी गई हैं. लेकिन कोई भी प्रयास काम नहीं आ रहा है और न आगे होने की उम्मीद दिख रही है. लोगों ने इस फिल्म से मुंह मोड़ लिया है और अब वापसी करने का उनका कोई इरादा नहीं है.