लोकसभा चुनाव: भाजपा ने किया नयी नेशनल टीम का एलान
दिल्ली:
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी की नई राष्ट्रीय टीम की घोषणा हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है. इस सूची में कई पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 38 नेता शामिल हैं. इस सूची में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कई अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं. सूची में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन), राष्ट्रीय सह-संगठन महासचिव, राष्ट्रीय सचिव, कोषाध्यक्ष और सह-कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी पार्टी के कद्दावर नेताओं को दी गई है .
बीजेपी की नई राष्ट्रीय टीम की सूची में सबसे ज्यादा संख्या यूपी से नेताओं की है. इस लिस्ट में यूपी से 8 नाम शामिल हैं. पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची में संजय बंदी और सुनील बंसल को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इसके साथ ही गोरखपुर के पूर्व विधायक राधा मोहन अग्रवाल को भी महासचिव नियुक्त किया गया है.
केरल के पूर्व सीएम और यूपीए सरकार में रक्षा मंत्री रहे एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को भी बीजेपी की नई राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है. अनिल को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.
बीजेपी की नई राष्ट्रीय टीम से सीटी रवि और दिलीप सैकिया को महासचिव पद से हटा दिया गया है. मध्य प्रदेश सांसद और पूर्व सह कोषाध्यक्ष को हटाया गया. उनकी जगह नरेश बंसल को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है.