भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लॉकडाउन: सड़कें सुनसान, बाजार वीरान
भोपाल: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते मध्य प्रदेश के तीन प्रमुख शहरों, भोपाल, इंदौर और जबलपुर में आज सम्पूर्ण लॉकडाउन है। सड़कों और बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है, आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को आवाजाही की छूट है। राज्य में कोरोना मरीजों की दैनिक संख्या 13 सौ को पार कर गई है।
32 घंटे की पूर्णबंदी
कोरेाना के संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क का उपयोग आवश्यक कर दिया गया है, वहीं इंदौर, भोपाल व जबलपुर में शनिवार की रात को 10 बजे से सोमवार को सुबह छह बजे तक के लिए पूर्णबंदी की गई है। 32 घंटे की इस पूर्णबंदी के चलते सड़कों पर सुरक्षा बलों की तैनाती है, जगह-जगह बैरिकेट्स लगाए गए हैं। आवश्यक सेवाएं निर्बाध गति से जारी हैं, वहीं आम आवाजाही पर पूरी तरह रोक है। सड़कों पर सन्नाटा है तो बाजार पूरी तरह बंद हैं और गलियां सुनसान हैं।
31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद
राज्य सरकार ने तय किया है कि इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन के दौरान सामाजिक समारोह आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। तीनों ही नगरों में आगामी 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे।