न्यूजीलैंड में सिर्फ एक कोरोना केस पर पूरे देश में लगा लॉकडाउन
टीम इंस्टैंटखबर
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री Jacinda Ardern कोरोना को लेकर कितना गंभीर हैं यह इस बात से साबित होता है कि देश में सिर्फ एक कोरोना संक्रमण का मामला मिलने पर उन्होंने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया।
यह न्यूजीलैंड में छह महीनों के भीतर पहला केस है. पूरा न्यूजीलैंड बुधवार से तीन दिनों के लिए लॉकडाउन में रहेगा. जबकि ऑकलैंड और Coromandel में सात दिन का लॉकडाउन रहेगा. देश में सबसे सख्त स्तर 4 वाला लॉकडाउन लागू किया गया है, जिसके तहत सभी स्कूल, दफ्तर और कारोबार बंद रहेंगे और केवल जरूरी सेवाओं को इजाजत होगी.
प्रधानमंत्री Jacinda Ardern ने कहा कि इससे जल्दी से जल्दी बाहर निकलने के लिए जो सबसे अच्छी चीज हम कर सकते हैं, वे सख्ती करना है. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने यह फैसला इस आधार पर किया है कि ज्यादा सख्ती के साथ शुरू करना बेहतर है और फिर नीचे के लेवल पर जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन यह मान रहा है कि नया केस डेल्टा वेरिएंट का है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि और मामले भी हो सकते हैं.