यूपी में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
कानपूर: उत्तर प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. राज्य सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है कि एहतियात बरतते हुए एक हफ्ते के लिए पाबंदियों को और बढ़ा दिया गया है. कानपुर में हुई सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट मीटिंग में ये फैसला लिया गया. बताया गया है कि राज्य में 31 मई सुबह 7 बजे तक पाबंदियां लागू रहने जा रही हैं. वहीं औद्योगिक गतिविधियों को पहले की तरह चालू रखा जाएगा.
जानकारी दी गई है कि इस कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़ बाकी चीजों पर पाबंदी रहने जा रही है. जरूरी सेवाओं में भी वैक्सीन लगाने वाले, मेडिकल इमरजेंसी में हुई आवाजाही और औद्योगिक गतिविधियों को छूट दी गई है. लेकिन आम लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी रहने वाली है.
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने वैसे एक बड़ी बात कह दी है. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर मई 30 तक रहने वाली है. वहीं उन्होंने तमाम अधिकारियों से भी अपील की है कि राज्य में अभी बड़े कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाए और ज्यादा भीड़ को भी इकट्ठा होने से रोका जाए.