दीपावली से पहले लॉयड ने लांच की रेफ्रिजरेटर की नई विशाल रेंज
नई दिल्ली: फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स (FMCG) कंपनी हैवेल्स इंडिया लिमिटेड (Havells) ने आज अपने कंज़्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड – लॉयड (Lloyd) के तहत रेफ्रिजरेटर सेगमेंट में शुरुआत की घोषणा की।
दीपावली तक 25 अतिरिक्त मॉडल
कंपनी इस साल दीपावली तक 25 अतिरिक्त मॉडल लाकर रेंज को दोगुना करेगी। इस रेफ्रिजरेटर रेंज को आधुनिक रसोई की ख़ूबसूरती को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इनमें उपभोक्ता की जीवनशैली की हिसाब से ऊर्जा की बचत करने की भी सुविधा है। आकर्षक पारदर्शी इंटीरियर के साथ आने वाली इस रेंज में सामने की तरफ फूलों का शानदार डिजाइन दिया गया है। यह डिज़ाइन फ्रिज को आपके घर की सजावट से मेल खाते कला के नमूने में बदल देगा।
शुरुआती कीमत 10,000 रुपये
ये रेफ्रिजरेटर 190 लीटर से लेकर 587 लीटर तक की क्षमता में उपलब्ध होंगे और इनकी शुरुआती कीमत 10,000 रुपये से 84,990 रुपये के बीच होगी।
लॉयड को पूरी तरह से कंज़्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड बनाना उद्देश्य
इस मौके पर आयोजित एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में लॉयड के सीईओ शशि अरोड़ा (Shashi Arora) ने कहा कि लॉयड की पहचान कूलिंग एक्सपर्ट के रूप में है और आज लॉयड (Lloyd) एयर कंडीशनर सेगमेंट में टॉप 3 ब्रांड्स में शामिल है। हमारा प्रयास है कि लॉयड को पूरी तरह से कंज़्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड बनाया जाए और इसी के तहत आज हम डीसी, साइड बाइ साइड और फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर रेंज पेश कर रहे हैं।
मेक इन इंडिया की सोच
शशि अरोड़ा ने कहा कि मेक इन इंडिया की हमारी सोच के साथ हम अपने सभी रेफ्रिजरेटर्स का उत्पादन देश में ही करेंगे जिससे हम बेहतर गुणवत्ता देने के साथ अपने उत्पादों को उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के हिसाब से ढाल भी सकेंगे।
नई रेंज में इन्वर्टर तकनीक का इस्तेमाल
आज लॉन्च किए गए रेफ्रिजरेटर्स में अलग-अलग क्षमता और कीमतों के विकल्प मिलेंगे। इन रेफ्रिजरेटर्स में अपनी श्रेणी में सबसे बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और देश भर में मौजूद हमारे 10,000 डीलर्स और खुदरा विक्रेताओं के ज़रिए इन्हें खरीदा जा सकता है। लॉयड के रेफ्रिजरेटर्स में उपभोक्ताओं को एक समान ठंडक की सुविधा मिलेगी जिससे खाने के सामान सहित फलों और सब्जियों को लंबे समय तक ताजा रखा जा सकता है। नई लॉन्च की गई रेंज में नवीनतम इनवर्टर तकनीक लगाई गई है जिससे बिजली का खर्च कम होता है।”