लिविंगस्टोन का तूफानी शतक भी इंग्लैंड को जीत दिलाने में नाकाम, पाकिस्तान को 31 रनों से मिली कामयाबी
अदनान
पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन ने तूफानी शतक लगाया मगर उनका यह तूफानी शतक उनकी तेआम को जीत न दिला सका.
तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 31 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही बाबर आजम की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. इंग्लिश टीम के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन अकेले ही पाकिस्तानी गेंदबाजों से भिड़ते नजर आए और उन्होंने शानदार शतकीय पारी भी खेली.
पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आज़म के 49 गेंदों पर बनाये गए तूफानी 85 और मोहम्मद रिज़वान के तेज़ तर्रार 63 रनों की परियों की बदौलत 6 विकेट के नुक्सान पर 232 का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह टी- 20 में पाकिस्तान का अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है. इन दोनों के अलावा फखर ज़मान ने 22 गेंदों पर 26 और मोहम्मद हफ़ीज़ ने 16 गेंदों पर 24, सोहेब मक़सूद ने 7 गेंदों पर छोटी मगर धमाकेदार खेलीं।
भले ही लिविंगस्टोन टीम को जीत नहीं दिला सके, लेकिन वह अपनी इस धमाकेदार पारी से फैंस का दिल जीतने में जरूर सफल रहे, और साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. लियाम लिविंगस्टोन ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से 103 रनों की शानदार पारी खेली.
लियाम ने महज 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इससे पहले लिविंगस्टोन ने सिर्फ 17 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ा था.
लियाम ने अपनी पारी में नौ छक्के लगाए जो कि एक रिकॉर्ड है. इंग्लैंड की ओर से टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में अब तक ऑयन मोर्गन, जेसन रॉय और रवि बोपारा बराबरी पर थे. सभी ने इंग्लैंड के लिए एक पारी में सात छक्के लगाए थे. हालांकि अब लियाम सबसे आगे निकल गए हैं.
वहीं लियाम पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया है. पाकिस्तान की पुरुष टीम अब तक 171 मैच खेल चुकी है वहीं महिला टीम ने 123 मैच खेले हैं. हालांकि किसी भी टीम का कोई भी खिलाड़ी अब तक उनके खिलाफ शतक नहीं लगा पाया था.