एबी डिविलियर्स के घर आयी नन्ही परी, तीसरी बार बने पिता
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के घर फिर से किलकारियां गूंजी हैं। डिविलियर्स तीसरी बार पिता बने हैं। उनकी वाइफ डेनियल ने बेटी को जन्म दिया है। डिविलियर्स की बेटी का जन्म पिछले हफ्ते हुआ था, लेकिन इस खुशखबरी को उन्होंने फैंस के बीच अभी शेयर किया।
एबी डिविलियर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वाइफ डेनियल डिविलियर्स के साथ उनकी बेटी भी नजर आ रही है। इस तस्वीर के कैप्शन में डिविलियर्स ने लिखा, “11-11-2020, हम अपनी दुनिया में एक खूबसूरत बेबी गर्ल का स्वागत करते हैं। येंते डिविलियर्स (Yente de Villiers), आप हमारे परिवार के लिए आशीर्वाद हैं। हम आपको पाकर आभारी हैं।”
अपने करियर में 228 वनडे खेल चुके एबी डिविलियर्स ने इस फॉर्मेट में 101.1 की स्ट्राइक के साथ 9,577 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक समेत 53 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 114 मैचों में इस खिलाड़ी ने 2 दोहरे शतक, 22 शतक और 46 अर्धशतक की मदद से 8765 रन बनाए। वहीं 78 टी20 इंटरनेशनल में डिविलियर्स ने 1672 रन ठोके। डिविलियर्स ने 169 आईपीएल मैचों में 36 बार नाबाद रहते हुए 3 शतक और 38 अर्धशतक की मदद से 4849 रन बनाए हैं।
सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक माने जाने वाले 36 साल के डिविलियर्स ने 2018 में 14 साल के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था जबकि वह उस समय अपने खेल के शीर्ष पर थे। डिविलियर्स ने उस समय अपने संन्यास का कारण बताते हुए कहा था कि उनमें अब ‘दम नहीं बचा’ और वह ‘थकान महसूस कर रहे’ हैं।
हालांकि कुछ महीनों पहले ही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने असल वजह का खुलासा कर दिया। डिविलियर्स ने कहा है कि 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ने लगभग एक साल तक उन्हें तोड़ कर रखा था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास के उनके फैसले में इसकी बड़ी भूमिका थी।